8
इन दिनों पाकिस्तान हिंसा और उपद्रव की आग में जल रहा है तो उसकी अर्थव्यवस्था की नाव कर्ज के समुद्र में डूब रही है। मगर उसके दोस्त चीन को पहले से ही डूबते पाकिस्तान पर जरा भी तरस नहीं आई। चीन ने पाक को इसी दौरान “डुबोने वाला जहाज” दे दिया है। यानि चीन का यह जहाज खरीदने के बाद पाकिस्तान और अधिक कर्ज में डूब जाएगा।