• अपनी ताजा “हर सवाल उठेगा” पहल के तहत टाटा सॉल्ट 300 से ज्यादा स्कूलों में बच्चों को सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है क्योंकि उनके पास भविष्य को बेहतर आकार देने की ताकत है
लखनऊ,समाचार10 India। भारत में ब्रैंडेड आयोडीनयुक्त नमक की श्रेणी में सबसे आगे और मार्केट लीडर टाटा सॉल्ट ने “देश की सेहत, देश का नमक” की थीम को केंद्र में रखते हुए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रव्यापी कैंपेन ‘देश के लिए #हर सवाल उठेगा’ (Deshkeliye #HarSawalUthega )आरम्भ किया है। बच्चों का संपूर्ण विकास करने के नजरिए से शुरू किए गए इस कैंपेन का उद्देश्य बच्चों को अपनी तरह का अनोखा प्लेटफॉर्म प्रदान कर उनकी मानसिक क्षमता को विकसित करना है. ताकि वे सार्थक बातचीत को प्रेरित करने वाले और समाज में बदलाव लाने में कारगर सवाल पूछ सकें।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यह अभियान शुरू हो चुका है, और इसका उद्देश्य देश भर के सभी राज्यों के बच्चों को अपने साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और राजस्थान समेत अन्य राज्य शामिल है।
लखनऊ के एक्सॉन मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज में इस अभियान के तहत समारोह का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में 250 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर छात्रों की ओर से कुछ प्रासंगिक सवाल पूछे गए, जिसमें “क्या कचरे का दैनिक संग्रह और पुनर्चक्रण ग्लोबल वार्मिंग पर बड़ा प्रभाव डालता है?” “पुरुष को हमेशा परिवार का मुखिया क्यों कहा जाता है?” “बर्तन साफ करना और खाना बनाना मुख्य रूप से महिलाओं और लड़कियों की जिम्मेदारी ही क्यों है?” “लोग फल विक्रेताओं से क्यों मोल-भाव करते हैं, मॉल में क्यों नहीं करते?” आदि जैसे विभिन्न सवाल शामिल थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पीआरओ और गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के मुख्य सचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप और उत्तर प्रदेश में खेल विभाग में पूर्व क्षेत्रीय खेल अधिकारी निशा मिश्रा सहित उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने प्रश्नों के उत्तर दिए। छात्रों ने दिल को छू जाने वाले 275 से ज्यादा विचारोत्तेजक सवाल पूछे। इस इवेंट के लिए 50 सर्वश्रेष्ठ सवालों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। जूरी ने प्रश्न पूछने के लिए चयनित 50 छात्रों के बैच में से टॉप 3 छात्रों को पुरस्कार के रूप में प्रेरक किताबें प्रदान की। इवेंट में भाग लेने वाले सभी छात्रों की टाटा सॉल्ट ने सराहना की और उन्हें भागीदारी के प्रमाणपत्र दिए।
इस अभियान के एक हिस्से के रूप में टाटा सॉल्ट देश भर के निजी और सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसमें 30 हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षा दी जाएगी और उन्हें अपने प्रश्न पूछने के लिए एक प्लेटफॉर्म दिया जाएगा। ब्रैंड जूरी की ओर से शॉर्टलिस्ट किए गए चुनिंदा छात्रों को उनकी ओर से पूछे गए सवालों के आधार पर पुरस्कार देगा। जूरी में नीति निर्माता, शिक्षाविद, स्कूल प्रबंधन, पुलिस अधिकारी, सेलिब्रिटीज और ब्यूरोक्रेट्स शामिल होंगे।
भारत में टाटा कंस्यूमर प्रॉडक्ट्स में पैकेज्ड डिविजन की अध्यक्ष, दीपिका भान ने कैंपेन की लॉन्चिंग पर कहा, “वास्तव में बच्चे हमारी सोच को नए रूप में ढाल सकते हैं। वह उन मुद्दों पर सवाल उठाते हैं, जिसे हमने यथास्थिति के रूप में स्वीकार कर लिया है और बलपूर्वक सोच में बदलाव के लिए चुनौती देते हैं। ‘देश के लिए #हर सवाल उठेगा’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो देश के लिए प्रासंगिक सवालों और मुद्दों को उभारने का प्रयास करता है। इस प्लेटफॉर्म की परिकल्पना उस जागरूकता और बदलाव से उत्साहित होकर की गई, जो नई पीढ़ी समाज में लाने का सपना देखती है। टाटा सॉल्ट देश के सबसे विश्वसनीय ब्रैंड में से एक है। हम बच्चों की पूरी पीढ़ी को सवाल पूछने और बेहतर भविष्य के निर्माण में योगदान देने के सफर में निश्चित रूप से उनके साथ हैं।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह ने कहा, “इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है, जहाँ प्रतिभाशाली बच्चों को कुछ दिलचस्प और नई सोच को आगे बढ़ाने वाले सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया जाता है। मैं टाटा सॉल्ट की टीम को इस पहल के साथ आगे आने के लिए धन्यवाद देता हूँ। मैं इस परियोजना को सुगमता से चलाने के लिए टीएसएल टीम को भी बधाई देता हूँ। मेरा यकीनी तौर पर मानना है कि जब आप सवाल पूछते हैं और आपके विचार स्पष्ट रहते हैं तो आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आसानी से काम कर सकते हैं। इस तरह की परियोजनाओं से न केवल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में भी मदद मिलती है।”
गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के मुख्य सचिव और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पीआरओ, डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने कहा, “इस परियोजना ने न केवल बच्चों के उत्साह को बढ़ाया है, बल्कि स्कूल हितधारकों और नीति निर्माताओं ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है। टाटा साल्ट ने टीएसएल के साथ मिलकर इस अभियान को खूबसूरती से छात्रों को आगे रखते हुए एक आकार दिया है और देश भर के कई स्कूलों में इसे संचालित किया है।”
उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने कहा, “मैं इससे पहले इस तरह की अनोखी परियोजना का हिस्सा नहीं बनी थी। मैं टाटा सॉल्ट और टीएसएल टीम को इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन और प्रबंधन के लिए बधाई देना चाहती हूँ। छात्रों को रोजाना ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछने के लिए इसी तरह का आत्मविश्वास चाहिए। इन प्रोजेक्ट्स को बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए नियमित रूप से चलाया जाना चाहिए।”
उत्तर प्रदेश सरकार के खेलकूद विभाग की पूर्व क्षेत्रीय खेल अधिकारी निशा मिश्रा ने कहा, “इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने हेतु मुझे निमंत्रण देने के लिए मैं टाटा सॉल्ट की टाम को धन्यवाद देती हूँ। साथ ही, इस परियोजना के सफलतापूर्वक संचालन के लिए मैं द सोशल लैब की टीम को बधाई देना चाहती हूँ। मुझे विश्वास है कि इस अभियान से बच्चों को नई चीजें सीखने का मौका मिलेगा, जिसे वह रोजमर्रा की अपनी जिंदगी में शामिल कर सकेंगे और इससे उनका अपने-अपने स्कूलों में विषय से संबंधित सवाल पूछने के लिए आत्मविश्वास पैदा होगा।”