नगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा पहुँची शहीद स्मारक

by Vimal Kishor

 

रामनगर/वाराणसी,समाचार10 India। प्रथम विश्व युद्ध मे बनारस स्टेट के शहीद हुए 82 जवानों की स्मृति में पड़ाव-रामनगर सड़कमार्ग पर सन 1921 ई0 में लार्ड रीडिंग द्वारा स्थापित शहीद स्मारक में गुरुवार को नगर पालिका परिषद रामनगर की अध्यक्ष रेखा शर्मा पहुँची।उनके साथ नगर पालिका परिषद प्रशासन और नगर के समाजसेवी धनन्जय साहनी व शोधछात्र आनन्द कश्यप भी थे।

रेखा शर्मा ने पहले चटकी शिलापट्टिकाओ और शहीद स्मारक की टूटी हुई दीवारों सहित बाहर फैली गंदगी देख वहाँ नगर पालिका परिषद के मौजूद प्रशासन से साफ-सफाई सहित उचित कदम उठाने को निर्देश दिया। वही उसके बाद पूर्व समय में समाजसेवियों क्रमशः श्री नारायण द्विवेदी”डण्डागुरु”, कृपा शंकर यादव, धनन्जय साहनी, शिवम अग्रहरि, युवाओ क्रमशः डॉ. अमित यादव, एडवोकेट आनन्द यादव, मंगल केवट, दर्शन निषाद, राज सिंह चौहान, दीपक मौर्या, अमित पटेल, धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, राजनैतिक दलों के प्रमुख व्यक्तियों क्रमशः चन्दौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, वर्तमान विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य, पड़ाव ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता “गुड्डू भइया” के द्वारा रोपित किये गए पौधों को भी देखा व उन्हें संरक्षित करने के लिए नगर पालिका प्रशासन से उचित कदम उठाने को निर्देशित किया।

ततपश्चात नगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बनारस स्टेट के 82 शहीद जवानों सहित नक्सली हमले में शहीद हुए 36वी पीएसी के शहीद जवानों की स्मृति में पौधरोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद स्मारक को नगर के लिए देश प्रेम के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का प्रमुख स्त्रोत बताया। शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार के सम्बन्ध में उन्होंने यह भी बताया कि नगर के इस एकमात्र ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण और पुनरोत्थान के लिए नगर पालिका परिषद प्रशासन की तरफ से वीडीए को कार्ययोजना भी बना कर भेजी गई लेकिन आज तक कार्ययोजना की फाइल वहाँ के कार्यालय में धूल फांक रही है। वही पर्यावरण संरक्षण के बारे में युवाओ सहित छात्र-छात्राओं का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि समय रहते पर्यावरण संरक्षण की ओर अगर ध्यान नही दिया गया तो प्रकृति को जो नुकसान होगा उसकी भरपाई नही की जा सकती। इसलिए हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए।

बताते चलें कि शहीद स्मारक के पुनरुत्थान और संरक्षण हेतु रामनगर के वरिष्ठ समाजसेवी कृपा शंकर यादव द्वारा जिला प्रशासन को कई बार पत्रक भी दिया गया लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने कोई कदम नही उठाया। जिसके कारण रामनगर सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों क्रमशः कटेसर, सुल्तानपुर, कबीरपुर, नाथुपुर, डहिया सहित भीटी के लोगों में देश प्रेम की भावना को ओत-प्रोत कर एक नई पहचान देने वाले इस एकमात्र शहीद स्मारक की सुध लेने वाला आज कोई नही है। जबकि रामनगर के जनमानस को कैन्टोमेन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य हर सम्भव साथ खड़े रहने का आश्वासन देते नही थकते।

You may also like

Leave a Comment