26
अमेरिका ने क्यूबा की जासूस एना मोटेंस को 20 साल से ज़्यादा समय तक जेल में रखने के बाद छोड़ दिया है। एना को अमेरिका की गिरफ्त में आने वाली शीत युद्ध की सबसे बेहतरीन जासूस माना जाता है। 65 वर्षीय एना मोंटेस ने दो दशक तक क्यूबा के लिए जासूसी की है। मगर लंबे समय तक अमेरिकी खुफिया विभाग को इसकी भनक भी नहीं लग सकी।