पंजाब में सुधर नहीं रहे हालात, एक दिन में सामने आए पराली जलाने के करीब 2500 मामले, कैसे सांस लेगी दिल्ली?
by
written by
25
पंजाब में पराली जलाने के मामलों में कमी नहीं आ रही है। यहां एक दिन में पराली जलाने के करीब 2500 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले बठिंडा से सामने आए हैं, जहां 358 घटनाएं दर्ज की गईं हैं।