Morbi Bridge collapse: गुजरात की उस नदी का इतिहास, जिसमें डूबने की वजह से हुई 135 लोगों की मौत, कैसे पड़ा ‘मच्छु’ नाम?

by

Machchu River Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी की मच्छु नदी जसदण की पहाड़ियों से निकलती है और 130 किलोमीटर बहकर कच्छ के रण में मालिया से मिलती है। जो केबल ब्रिज यहां टूटा है, वह इसी नदी के ऊपर बना हुआ था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। 

You may also like

Leave a Comment