आज से शुरू होगा 115 वां दादा मियाँ का सालाना उर्स

by Vimal Kishor

बड़े ही शान-ओ-शौकत के साथ 5 दिनों तक मनाया जाएगा उर्स मुबारक

दरगाह पर बड़ी संख्या में देश भर से आयेंगे जायरीन

 

लखनऊ,समाचार10 India। हज़रत ख्वाजा मोहम्मद नवी रज़ा शाह अलमारूफ़ दादा मियाँ के 115 वे सालाना उर्स का आयोजन आज रात से बड़े ही शान-ओ-शौकत के साथ 5 दिनों तक मनाया जाएगा। इस दरगाह पर प्रत्येक वर्ष सालाना उर्स में लाखो की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु आकर अपनी आस्था का इज़हार करते है।

माल एवन्यू स्थित हज़रत ख्वाजा मोहम्मद नबी रज़ा शाह दादा मियाँ की दरगाह पर पांच दिन 18 से 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस सालाना उर्स में मीलाद शरीफ तरही मुशायरा , चदरपोशी , हल्का-ए-जिक्र , महफ़िल शमा , रंगेमहफिल , गुरल व संदल शरीफ़ कार्यक्रमों को साथ ही इस उर्स में ऑल इंडिया सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा।

20 अक्टूबर को प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शाम 5 बजे दरगाह शरीफ में चादर पेश की जाएगी।इस बात की जानकारी दरगाह के सज्जादा नशीन हजरत सबाहत हसन मियां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

You may also like

Leave a Comment