31
Turkey Coal Mine Blast: तुर्की की खदान में एक बड़ा धमाका हो गया है। धमाका इतना भयंकर था कि कम से कम 25 लोगों की जान चली गई है। वहीं दर्जनों लोग घायल हैं, जिनकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। ये धमाका अमासरा शहर में टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ है। इस धमाके का कारण फायरएम्प बताया जा रहा है।