लड्डू और पेड़ा नहीं यहां देवी को नवरात्र में लगाया जाता है चटनी और रोटी का भोग, पढ़ें पूरी खबर
by
written by
24
हम आपको एक ऐसे मंदिर और एक ऐसी देवी की महिमा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको भोग में लड्डू, पेड़े और फल नहीं बल्कि पकौड़े और समोसे चढ़ाया जाता है। इसके साथ ही इस मंदिर में देवी को चटनी और रोटी का भी प्रसाद चढ़ाया जाता है।