41
– समाचार 10 India, वॉशिंगटन। फेसबुक इंक ने शुक्रवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट जनवरी 2023 तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। ये सस्पेंशन 7 जनवरी से माना जाएगा। दरअसल, इस साल 6 जनवरी को यूएस कैपिटल में दंगों के बाद ट्रंप के फेसबुक अकाउंट को सस्पेंड किया गया था, लेकिन सस्पेंशन की मियाद नहीं बताई गई थी। कंपनी का कहना था कि ट्रम्प के पोस्ट हिंसा को भड़काने वाले थे।
…....Facebook suspends former U.S. President Trump’s account until 2023. ..