– समाचार 10 India, दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अक्टूबर-नवंबर टी20 वर्ल्ड कप के वेन्यू पर फैसला लेने के लिए बीसीसीआई को 28 जून तक का समय दिया है। मंगलवार को आईसीसी ने अपनी बैठक के बाद यह जानकारी दी।
भारत में कोरोना की स्थिति की वजह से अगर बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाता है तो इसे युनाइटेड अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई हालांकि चाहता है कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही हो। अगर टूर्नामेंट यूएई में शिफ्ट भी होता है, तो ऐसे में मेजबानी बीसीसीआई ही करेगा।
2023 से 2031 तक शुरू होने वाले आठ साल के चक्र में चैंपियंस ट्रॉफी की 2025 में वापसी होगी। चैंपियंस ट्रॉफी उसी प्रारूप में खेली जाएगी जहां आठ टीमें को दो में विभाजित किया जाता है और फिर सेफिफाइनल और फाइनल मैच होता है। 2018 में इस टूर्नामेंट को हटाकर टी-20 वर्ल्ड कप को जोड़ा गया था। पिछला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को शिकस्त दी थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को 2025, 2027, 2029 और 2031 में होस्ट किया जाएगा। आईसीसी ने अपने मीटिंग में फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के अगले चक्र में 50 ओवर के विश्व कप के लिए 14 टीमों और टी20 वर्ल्ड कप के लिए 20 टीमों को मंजूरी दी है।
वर्तमान में 50 ओवरों के विश्व कप में 10 टीमें होती है। 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप में 54 मैच आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आईसीसी 2003 में इस्तेमाल किए गए फॉर्मेट का इस्तेमाल करेगी। 14 टीमों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक समूह से शीर्ष तीन सुपर सिक्स में जगह बनाएंगे। इसके बाद चार सर्वश्रेष्ठ टीमें सेमीफाइनल और उसके बाद फाइनल के लिए आगे बढ़ेंगी।
टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें चार समूहों में विभाजित होंगी, जिसमें प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें अगले चरण में आगे बढ़ेंगी। इसके बाद सुपर 8 टीमें सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आगे बढ़ेंगी। चार टी20 वर्ल्ड कप 2024, 2026, 2028 और 2030 में आयोजित होने वाले हैं।
Year
Men’sEvent (Teams / Matches)
Women’sEvent (Teams / Matches)
U19 Event (Teams / Matches)
2024
T20 World Cup (20/55)
T20 World Cup (10/23)
Men’s CWC
2025
Champions Trophy (8/15)
World Test Championship Final (2/1)
Cricket World Cup (8/31)
Women’s T20WC
2026
T20 World Cup (20/55)
T20 World Cup (12/33)
Men’s CWC
2027
Cricket World Cup (14/54)
World Test Championship Final (2/1)
T20 Champions Trophy (6/16)
Women’s T20WC
2028
T20 World Cup (20/55)
T20 World Cup (12/33)
Men’s CWC
2029
Champions Trophy (8/15)
World Test Championship Final (2/1)
Cricket World Cup (10/48)
Women’s T20WC
2030
T20 World Cup (20/55)
T20 World Cup (12/33)
Men’s CWC
2031
Cricket World Cup (14/54)
World Test Championship Final (2/1)
T20 Champions Trophy (6/16)
Women’s T20WC
…....More teams for ICC World Cups, India get till June 28 to decide T20 WC venue. ..