UP: सपा सांसद आज़म खान की जेल में फिर तबीतय बिगड़ी,ऑक्सीजन लेवल 88 पहुंचा:लखनऊ ले जाने की तैयारी

by Vimal Kishor

लखनऊ।

समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान की जेल में फिर तबीयत बिगड़ गई है. डॉक्टर्स के मुताबिक आजम खान का ऑक्सीजन लेवल 88 पर पहुंच गया है, जिसके बाद डॉक्टर्स उन्हें लखनऊ ले जाने की तैयारी में हैं। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजम खान को लखनऊ ले जाने की तैयारी शुरू हो गई है. आज फिर परेशानी बढ़ने पर डॉक्टरों की टीम जेल पहुंची. आजम खान 13 जुलाई को कोविड से ठीक होकर सीतापुर जेल आए थे।

फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में हैं बंद

जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं उनकी विधायक पत्नी को दिसंबर 2020 में अदालत ने जमानत दे दी थी. आजम खान पर करीब 80 मुकदमें दर्ज है जबकि वहीं उनके बेटे पर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्‍जा करने के आरोप में आजम के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को आजम खान के कब्‍जे से मुक्‍त कराकर राज्‍य सरकार के नाम कर दिया गया. इसके अलावा आजम खान के खिलाफ यतीमखाना प्रकरण में लूटपाट और मकान तोड़ने के आरोप में भी दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. इन सभी मामलों में आरोपी सपा सांसद और उनके बेटे सीतापुर जेल में बंद हैं।

You may also like

Leave a Comment