सड़क हादसे में 03 घायल व 05 लोगों की दर्दनाक मौत

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ।

इटौंजा के महिंगवा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कुर्सी-इटौंजा मार्ग पर टिकरी गाँव के सामने कुर्सी तरफ जा रहा ट्रक जिसका नम्बर- UP 15 DT 4320 जिसमें आम लदा था वही अयोध्या से दर्शन करके कुर्सी की तरफ से आ रही वैंन कार जिसका नम्बर UP 32 DW 2559 जिसमे एक ही परिवार के 08 लोग सवार थे । तभी अनियंत्रित ट्रक वैंन कार के ऊपर पलट गया ।

सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल फोर्स के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 08 लोग सवार थे जिनको क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, जिसमें 03 वर्षीय बेटे सहित कुल 05 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।

You may also like

Leave a Comment