सुभाष चन्द्र बोस और स्वामी विवेकानंद के नाम से विद्यालय परिसर में लगे पौधे

by समाचार 10 India

वाराणसी। चन्दौली जिले के बरहनी ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा काजीपुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक भाष्कर दास जायसवाल के मुख्य आतिथ्य व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जित्तू राम की अध्यक्षता में आओ एक पौधा करें राष्ट्र को समर्पित अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ततपश्चात बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक भाष्कर दास जायसवाल ने कहा कि पेड़-पौधे को जिस तरह तेजी काटा जा रहा है, उस अनुपात में जनमानस द्वारा पेड़-पौधे न लगाया जाना चिन्ता का सबब है। उन्होंने अभियान के प्रणेता मोहन यथार्थ के पर्यावरण सन्देश को जन-जन तक पहुचाने को समाज और राष्ट्र की आवश्यकता बताया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रतिनिधि जित्तू राम ने परिसर में लगाए गए दोनों पौधों को स्वामी विवेकानंद और नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नाम देकर अभियान के उद्देश्य को चरितार्थ किया।

You may also like

Leave a Comment