के जी एम यू के ट्रामा सेंटर के मरीजों में जरूरत की चीजें वितरण की गई

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट के साथी द्वारा पी०आर० ओ०ट्रामा सेंटर श्री आनंद शुक्ला जी की अगुवाई में के०जि०एम०यु०के ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों में जरूरत की चीजें वितरण की गई,जिसको देखकर तीमारदारों ने बहुत खुशी का इजहार किया कुछ भावक हो के रोने भी लगे और किसी ने कहा आप लोग तो फरिश्तों की तरह है लोगों के काम आते हैं ऐसे मौके पर रिश्तेदार भी दूर हो जाते हैं मगर आप लोग हमारी मदद के लिए आए आप सभी को धन्यवाद इस मौके पर सी एम ओ ट्रामा डॉक्टर समीर ने कहा आप लोगों का विचार बहुत ही अनमोल है बहुत खुशी हुई आप लोग 24 घंटे हम से सेवा ले सकते हैं आपके लिए हम हाजिर हैं अगर आप लोग हमें सेवा का मौका दें बहुत खुशी होगी इस मौके पर मौलाना उमर नदवी साहब ने कहा हमारी टीम जिसके बानी हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह आलेइ है उनका कहना था किसी का दुख दर्द में काम आजाए इस से बड़ी इबादत और इंसानियत नहीं!
इस मौके पर मौलाना उमर नदवी मोहम्मद फारुख मिर्जा इसरार हुसैन शफक अलवी हुसैन अहमद मोहम्मद जैद मोहम्मद हमजा मोहम्मद सानी और मुफ्ती अबुल कासिम नदवी आदि मौजूद थे

You may also like

Leave a Comment