6
श्रीनगर, 08 नवंबर। पुराने श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में आतंकियों ने एक नागरिक पर फायरिंग की। गोली से घायल होने के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।