कांग्रेस पार्टी उत्तरप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगो से संपर्क बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में गांव और कस्बों में 12 हजार किलोमीटर लंबी यात्रा निकालने का फैसला किया है। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रेश कुमार सिंह ने एक खास बातचीत में बताया की पार्टी के सदस्यों के साथ प्रियंका गांधी ने एक बैठक की जिसमे यह फैसला किया गया है की ” कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा : हम वचन निभाएंगे ” नाम से यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है जिसमे 12 हजार किलोमीटर दूरी तय की जाएगी । प्रदेश प्रवक्ता चंद्रेश कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर के कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार तानाशाह हो चुकी है । योगी सरकार की नासमझी और बीजेपी विधायकों के निकम्मेपन के कारण आज उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , अपराध चरम पर है । महिलाओं और दलितों के प्रति अपराध तेजी से बढ़ा है ,स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर है।
इन सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा निकलेगी और जनता के बीच जाकर जनमुद्दों को उठाएगी और यह बताएगी कि कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है क्योंकि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और उसकी नीतियां जनहित वाली होती है ।कांग्रेस ही देश प्रदेश का विकास कर सकती है