लखनऊ डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य उद्घाटन, कई प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10India। राजधानी लखनऊ में लखनऊ डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य लखनऊ उमेश द्विवेदी (भाजपा) तथा नम्रता शुक्ला राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय लोकदल ने शिरकत की।इस अवसर पर महमूदुर्रहमान पम्मू, प्रदेश अध्यक्ष, सर्व समाज व्यापार मंडल एवं मुर्तुजा अली, प्रदेश अध्यक्ष, शराब बंदी संघर्ष समिति विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामाजिक, राजनीतिक एवं पत्रकारिता जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

समारोह में परवेज़ आलम (पत्रकार), सज्जाद बाकर, जमशेद सिद्दीकी, पंकज मौर्य, अमर मिश्रा, तौकीर सिद्दीकी, खालिद, भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू, नवाब ख़ान, महताब, सूफ़ियान सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। अतिथियों ने फीता काटकर डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया और इसे क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह केंद्र आम जनता को सटीक, सुलभ और किफायती जांच सुविधाएं प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और आयोजकों को सभी अतिथियों ने शुभकामनाएं दीं।

You may also like

Leave a Comment