महानिदेशक चि. स्वा. से रा. नर्सेज संघ ने वार्ता की..

मांगे ना पूरी होने पर 7 जनवरी से दी आंदोलन की चेतावनी

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10India। महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ, उत्तर प्रदेश, डॉ. आर.पी. एस. सुमन जी से भेंट कर ए.सी.पी. एवं अन्य मांगों के संबंध में कोषाध्यक्ष गीतांशु वर्मा, संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य स्मिता मौर्य के साथ अपनी बात रखी गई। महानिदेशक महोदय ने आश्वासन दिया कि आज से कल तक कार्यवाही हो जाएगी।परंतु हम लोगों द्वारा प्रार्थना-पत्र देकर यह अनुरोध भी किया गया कि यदि 7 जनवरी 2026 तक ए.सी.पी. एवं अन्य मांगों पर सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया गया, तो बाध्य होकर राजकीय नर्सेस संघ, उत्तर प्रदेश द्वारा आंदोलन का मार्ग अपनाया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश।

You may also like

Leave a Comment