मिल्कीपुर में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित, सुशासन और राष्ट्रनिष्ठा की विरासत को किया नमन

by Vimal Kishor

मिल्कीपुर,अयोध्या-समाचार10India। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत बीते मंगलवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उत्सव मैरिज लॉन में भव्य अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य, सीतापुर पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मिल्कीपुर के माननीय विधायक चन्द्रभानु पासवान ने सम्मेलन में सहभागिता करते हुए अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र के प्रति उनके अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

विधायक चन्द्रभानु पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि सुशासन, राष्ट्रनिष्ठा और संवेदनशील राजनीति की जीवंत मिसाल थे। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, मर्यादा, संवाद और राष्ट्रहित उनके सार्वजनिक जीवन की पहचान रही। उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत का जो स्वप्न अटल जी ने देखा था, वही आज ‘विकसित भारत’ के संकल्प को दिशा और ऊर्जा दे रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान जी ने अटल जी की विचारधारा को आज के भारत के लिए प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उनके विचार, वाणी और व्यवहार में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना ने 21वीं सदी के नए भारत की मजबूत नींव रखी है। सम्मेलन के अंत में अटल जी की प्रेरणादायी पंक्तियों — “अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा” के साथ उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम देश के महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।

You may also like

Leave a Comment