भूटान में भारत समर्थित ‘स्टार्टअप पवेलियन’ का उद्घाटन, एंटरप्रेन्योरशिप को मिलेगा बढ़ावा

by Vimal Kishor

 

थिम्पू,समाचार10India-रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी। भूटान की राजधानी थिम्पू में 25 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा समर्थित एक ‘स्टार्टअप पवेलियन’ का उद्घाटन किया गया। इसका लक्ष्य इनोवेशन को बढ़ावा देने, उभरते उद्यमियों को सपोर्ट करने और मेंटरशिप, इनक्यूबेशन तथा एंटरप्राइज डेवलपमेंट सेवाओं के जरिए भूटान के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए एक समर्पित प्लेटफॉर्म के रूप में काम करना है।

स्टार्टअप सेंटर के तहत स्थापित इस स्टार्टअप पवेलियन का उद्घाटन उद्योग, वाणिज्य एवं रोजगार मंत्री ल्योनपो नामग्याल दोरजी ने किया। इस कार्यक्रम में थिम्पू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार के आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम के जरिए फंड दिया गया है, जो आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने में भूटान और भारत के बीच लगातार सहयोग को दर्शाता है।

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा इंडस्ट्री, कॉमर्स और एम्प्लॉयमेंट मिनिस्टर ल्योनपो नामग्याल दोरजी तथा डीसीएम ने आज स्टार्टअप सेंटर के तहत स्टार्टअप पवेलियन का मिलकर उद्घाटन किया। भारत सरकार के इकोनॉमिक स्टिमुलस प्रोग्राम के जरिए फंडेड यह पहल पूरे देश में एंटरप्रेन्योर्स और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देगी।

यह पहल रॉयल गवर्नमेंट ऑफ भूटान के उद्योग, वाणिज्य और रोजगार मंत्रालय के तहत रोजगार और उद्यमिता विभाग द्वारा की गई है। यह उद्घाटन भूटान के लिए एक जीवंत स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने और देश भर में महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए स्थायी अवसर बनाने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

बता दें कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत भूटान को विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर समर्थन प्रदान करता रहता है। पिछले महीने भूटान की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम सहित भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के प्रति भारत के निरंतर समर्थन की पुष्टि की थी और भूटान को उसकी प्रमुख विकास प्राथमिकताओं को हासिल करने और सभी क्षेत्रों में सतत विकास को आगे बढ़ाने में सक्रिय रूप से सहायता करने की भारत की प्रतिबद्धता पर बल दिया था।

You may also like

Leave a Comment