अमिताभ बच्चन को देखते ही भाग खड़े हुए मनोज बाजपेयी!

by Vimal Kishor

समाचार10 India। कौन बनेगा करोड़पति के आने वाले एपिसोड में दर्शक एक भावुक पल के साक्षी बनेंगे, जब मनोज बाजपेयी अपने दिल के बेहद क़रीब एक यादगार किस्सा महानायक अमिताभ बच्चन के साथ साझा करेंगे। द फैमिली मैन सीज़न 3 के स्टार कास्ट के साथ केबीसी के मंच पर पहुँचे मनोज लगभग तीन दशक पुरानी उस याद को ताज़ा करते हैं।

वह बताते हैं कि 28 साल पहले फ़िल्म सत्या की एडिटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन से उनकी पहली मुलाक़ात हुई थी—इतना भारी-भरकम पल कि शुरुआत में उन्होंने उनसे आमने-सामने होने से बचने की कोशिश की। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।
उस भूल न सकने वाली मुलाक़ात को याद करते हुए मनोज बताते हैं,

“एक जाने-माने फ़िल्म जर्नलिस्ट ने मुझे कार से उतरने के लिए ऐसे बहलाया कि मैं बाहर आ गया और उन्होंने अंदर से कार लॉक कर दी, ताकि मैं छिपने के बजाय बाहर रहकर बच्चन साहब से मिलूँ। मैं घबरा गया। अगर मैं वहीं खड़ा रहता तो अमित जी मुझे देख लेते। मैं भागकर सीधे वॉशरूम में गया और अंदर से दरवाज़ा बंद कर लिया। कुछ देर बाद, यह सोचकर कि शायद बच्चन साहब जा चुके होंगे, मैं बाहर निकला तो देखा कि अभिषेक बच्चन बाहर खड़े थे।”
मनोज आगे बताते हैं,

“अभिषेक ने मुझसे कहा कि उन्होंने मुझे अंदर भागते हुए देखा था और वे सिर्फ़ हैलो कहने के लिए वहाँ रुके हुए थे। तभी मेरे सामने एक लंबा, रौबदार व्यक्तित्व आकर खड़ा हो गया – खुद अमिताभ बच्चन। समय जैसे थम गया। मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। मेरा दिमाग़ बिल्कुल खाली हो गया। पाँचवीं क्लास से जिनकी एक्टिंग ने मुझे हैरत में डाला, वह शख़्स मेरे सामने खड़ा था। अमित सर मेरा हाथ पकड़कर मुझसे बात कर रहे थे और मैं जैसे बहरा हो गया था, मैं उस पूरे पल को समझ ही नहीं पा रहा था। जैसे-तैसे हिम्मत जुटाकर मैंने पूछा, ‘सर… क्या मैं… क्या मैं आपको गले लगा सकता हूँ?’ और अमिताभ बच्चन ने मुझे गले लगा लिया।”

कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर मनोज बाजपेयी उसी पुरानी याद को फिर से जीते हैं — उसी विनम्रता और उसी प्रशंसा के साथ। वह एक बार फिर अमिताभ बच्चन से गले लगाने की इजाज़त माँगते हैं और यह पल उस यादगार किस्से को एक खूबसूरत ‘फुल-सर्कल मोमेंट’ बना देता है।
कौन बनेगा करोड़पति देखते रहिए, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे—सिर्फ़ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर।

You may also like

Leave a Comment