अमित कुमार घोष ने आगामी आयोजित अधिवेशन को लेकर अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश से मुलाक़ात की

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। अमित कुमार घोष, अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश) से मुलाक़ात कर आगामी 8 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले अधिवेशन में आमंत्रित किया गया। साथ ही प्रमुख मांगों जैसे— • नियुक्ति • गृह जनपद में तैनाती • पालनाघर की व्यवस्था • केंद्र के समान भत्ते • पदोन्नति • संवर्ग का पुनर्गठन इत्यादि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। अपर मुख्य सचिव ने सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए, उपरोक्त मांगों पर एक सप्ताह के भीतर बैठक आयोजित कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश के 18वें अधिवेशन की सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई भी प्रेषित की। प्रतिनिधि मंडल में— अशोक कुमार (महामंत्री) केनेतृत्व में सत्येंद्र कुमार (उपाध्यक्ष) गीतांशु वर्मा (संयुक्त सचिव) आईनिस चाल्स (मंडल अध्यक्ष) शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment