6
लखनऊ,समाचार10 India। फिजिक्सवाला ने लखनऊ में एक रोडशो आयोजित किया, जहाँ नीट 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले उन छात्रों की कामयाबी को सेलिब्रेट किया गया, जिन्होंने शहर के फिजिक्सवाला के टेक-एनेबल्ड ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटर्स से पढ़ाई की थी। उन्हीं में से सुजन वीर सिंह भी लखनऊ के टॉप परफॉर्मिंग फिजिक्सवाला स्टूडेंट्स में से एक रहे।