द मदद सहयोग गाइडेंस की तरफ से निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। पुराने लखनऊ स्थित घंटाघर के सामने रईस मंजिल में द मदद सहयोग गाइडेंस की तरफ से फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आलम रिज़वी के पिता की याद में मेडिकल कैंप का आयोजन संस्था द्वारा किया गया। इस मेडिकल कैंप में जरूरी जांच के साथ-साथ मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की गई आज के मेडिकल कैंप में लगभग 100 मरीज को देखकर उन्हें दवाएं दी गई।

इस मेडिकल कैंप में बताओ और मुख्य अतिथि अंदलीब ज़ैदी (मॉडल ,इंवायरन्मेंटलिस्ट एनिमल राइट्स एडवोकेट, मिस यूनिवर्स उत्तर प्रदेश सेकंड रनॉनर) मौजूद रहीं। मेडिकल कैंप में डॉक्टर टीम में डॉक्टर मोहम्मद परवेज़ अख्तर (एमबीबीएस एमडी), डॉक्टर अक्सा आरिफ (एमबीबीएस एमडी), डॉक्टर मोहम्मद सालिम (रेसिडेंट डॉक्टर रिस्पेरिटि मेडिसिन केजीएमयू) मौजूद रहे। फाउंडेशन की टीम में ज़फ़र अब्बास,नबील अहमद, इंशा अली, फातिमा नाज़, अभय, अंदलीब फातिमा, फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आलम और फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment