चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा एक आवश्यक बैठक हुई

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। पुरानी पेंशन बहाली एवं यूनिफाइड पेंशन योजना के विरोध में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा एक आवश्यक बैठक राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के कार्यालय की गई जिसमें यह निर्णय लिया है कि अटेवा/ एन०एम०ओ०पी०एस०के नेतृत्व में 1 अप्रैल 2025 को पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा एवं सभी जनपदों के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा अपने अपने ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के पदाधिकारी,कर्मचारी एवं अधिकारी अपने अपने कार्य स्थल पर ड्यूटी करते हुए काली पट्टी बाँधकर काला दिवस मनायेंगे।

एवं बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के समस्त कर्मचारियों /अधिकारी01 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे सभी कर्मचारी /अधिकारी निदेशक कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर ज़िलाधिकारी को पुरानी पेंशन बहाली के लिए एवं यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) के विरोध का ज्ञापन सौंपने के लिए ग्लोब पार्क निकट स्वास्थ्य भवन पहुँचकर अटेवा एन एम ओ पी एस द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होकर ज़िलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

क्योंकि 1 अप्रैल 2004 से पुरानी पेंशन बन्द कर दी गई थी,और फिर 1 अप्रैल 2025 से एन पी एस के स्थान पर यू ०पी० एस० (यूनिफाइड पेंशन स्कीम)का विकल्प सरकार भरवाने जा रही है। उक्त बैठक में राजकीय नर्सेज संघ,अमिता रौस,स्मिता,गिताशु, राजेश,जितेंद्र,महेन्द्र लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन कमल श्रीवास्तव,सुनील कुमार,डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन कपिल वर्मा , श्रवण सचान,सर्वेश पाटिल,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ शैलेन्दर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

You may also like

Leave a Comment