राम शंकर पिछले 40 सालों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्ले-बैक सिंगर/म्यूजिक डायरेक्टर हैं। वे प्रोडक्शन हाउस ब्लेसिंग टेलीमीडिया के एम.डी. भी हैं। उनके पिता स्वर्गीय शंकर और चाचा स्वर्गीय शंभू जी भी विश्व प्रसिद्ध सूफी गायकों की जोड़ी थे, जिन्हें शंकर शंभू के नाम से जाना जाता था। राम शंकर ने बतौर प्लेबैक सिंगर 60 से ज़्यादा फ़िल्मों में गाने गाए हैं और कई हिंदी फ़िल्मों में संगीत निर्देशन भी किया है।
बताते चले कि राम शंकर की बेटी स्नेहा शंकर आज कल सोनी टीवी के इंडियल आइडल शो में अपनी अद्भुत गायकी का जलवा दिखा रही है।
राम शंकर के 100 से ज़्यादा म्यूज़िक एल्बम सभी जानी-मानी म्यूज़िक कंपनियों के लेबल के साथ रिलीज़ हुए हैं। राम शंकर पिछले 4 सीज़न से मशहूर म्यूज़िक रियलिटी शो सारेगामापा (ज़ी टीवी) में जूरी मेंबर के तौर पर जज भी हैं।
राम शंकर ने कई जानी-मानी म्यूज़िक कंपनियों के लिए कई म्यूज़िक एल्बम का निर्माण और निर्देशन भी किया है, राम शंकर का प्रोडक्शन हाउस ब्लेसिंग टेलीमीडिया पिछले 15 सालों से स्थापित है। अपने बैनर तले उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम, लघु फिल्में, ऐड फिल्में आदि बनाई हैं। अब राम शंकर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ब्लेसिंग टेलीमीडिया के तहत कुछ म्यूजिक रियलिटी शो, टीवी सीरियल, हिंदी फीचर फिल्में आदि बनाने की योजना बनाई है।
उन फिल्मों के नाम जिनमें राम शंकर ने पार्श्व गायक के रूप में गाना गाया है_बिच्छू, परदेसी बाबू, सांवरिया, बॉम्बे, आस्था, दूल्हे राजा, बाल ब्रह्मचारी, जज मुजरिम, गंगा की सौगंध, जानवर प्रमुख है।
राम शंकर के सुपरहिट संगीत एल्बम
यारो सब दुआ करो, यार का दीदार चाहिए, तुम याद ना आया करो, यार बेवफा, ओ यार मेरे, रे दीवानी, कभी दिल रोया कभी हम रोये, येह तेरा जलवा को लोगो ने बहुत पसंद किया है।