द मदद सहयोग गाइडेंस की तरफ से चिकित्सा शिविर का आयोजन

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन वा मैक्स वेलफेयर फउंडेशन की तरफ से सहादतगंज कोतवाली में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मेगा वेलफेयर के प्रेसिडेंट मिर्जा जफर बैग के रिप्रेजेंटेटिव अनूप सक्सेना ने भाग लिया ।

इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 120 रोगियों का चिकित्सा परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं। डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर अमन नकवी (MBBS Aims Rsk’ Md kgmu) डॉक्टर मोहम्मद सलीम (रेजिडेंट डॉक्टर kgmu) डॉक्टर मोहम्मद वसीम (जनरल फिजिशियन ) डॉक्टर फरीना फातिमा , डॉक्टर फाईक अहमद, डॉक्टर. कशिश नक़वी, डॉ. ग़ज़ाला खातून, डॉ. अरीबा खातून, डॉ. फातिमा नाज़, डॉ. ज़ोफ़िशा नक़वी मौजूद रहीं। इस मौके पर सम्मानित विभूतियों को सम्मानित किया गया। अब्दुल सबूर , शुजा अब्बास (नौहे खवान) इस अवसर पर  समाज के कई प्रतिष्ठित लोग आदि  मौजूद रहे।

सादतगंज एसएचओं ब्रेजेश सिंह ने कहा इस तरह के कैंप जरूरत मंद लोगों के लिए आवश्यक है और भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप सआदतगंज थाने में लगाए जायेगे जिस से लोगों की सहायता की जा सके.द एमएसजी फाउंडेशन की टीम मे इमरान अली ,अथर अब्बास ,जामन संस्थापक मोहम्मद सादिक भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment