मिल्कीपुर में इमरान ख़ान के लगातार जनसंपर्क से भाजपा के साथ जुड़ रहे मुस्लिम मतदाता

by Vimal Kishor

 

मिल्कीपुर,समाचार10 India। मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में व्यापारी इमरान ख़ान अपनें मित्रों के साथ लगातार मिल्कीपुर में जनसंपर्क कर के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहें हैं।न वहीं इस संबंध में जब इमरान ख़ान से बात की गयी तो उन्होंने कहा की यहाँ मिल्कीपुर में जो भाजपा ने प्रत्याशी दिया है वो जनता का प्रिय है और लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहता है जो चंद्रभानु को आवाज़ देता है वो उसकी मदद के लिए हमेशा साथ खड़े रहते हैं।

चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो उसकी मदद होती है जिसका कारण है कि मिल्कीपुर का बड़ा मुसलमान वर्ग भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने जा रहा है और हम लोग लगातार जानता से बात कर रहें हैं जिससे पता चलता है जानता ने पूरा मूड बना लिया है और वो चंद्रभानु को विधायक बनाने जा रही है। उनके साथ जनसंपर्क में पंकज मौर्य ख़ालिद ,अनवर ख़ान,मोहम्मद हसीब ,खुर्शीद अहमद, अमर मिश्रा, संजय साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment