महाकुंभ मेला 2025 में रेकिट का प्रभावशाली योगदान

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10India। डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कुंभ के सभी 25 सेक्टरों में स्वास्थ्य और स्वच्छता वालेंटियर्स को तैनात कर रहा है, जो तीर्थयात्रियों को जमीनी स्तर पर सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। रेकिट लाखों कल्पवासियों के प्रवास के दौरान लगातार स्वच्छता आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए पारंपरिक नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता के संदेश देगा ।

रेकिट, साउथ एशिया के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट गौरव जैन ने कहा, “रेकिट में, हम मानते हैं कि समुदायों का स्वास्थ्य और कल्याण ही सच्ची प्रगति की नींव है। ” रेकिट अपने प्रमुख अभियान डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के माध्यम से ग्लोबल इंटरफेथ वाश अलायंस, एजे फाउंडेशन, प्लान इंडिया और जागरण पहल के साथ साझेदारी में एक यादगार स्वच्छ और स्वस्थ महाकुंभ मेला 2025 बनाने के लिए काम कर रहा है।

You may also like

Leave a Comment