व्यवस्था में बदलाव अपना दल का लक्ष्य – अनुप्रिया पटेल

जब तक लोकतंत्र के सभी स्तंभों में दबे कुचले, पिछड़े व वंचितों की भागीदारी सुनिश्चित नहीं होती, तब तक अपना दल संघर्ष करता रहेगा - अनुप्रिया पटेल

by Vimal Kishor

 

ललितपुर,यूपी। अपना दल एस ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन ललितपुर में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रासायन उर्वरक राज्यमंत्री एवं अपना दल सोनेलाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल का लक्ष्य सत्ता प्राप्ति व परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था में बदलाव का है। सोनेलाल पटेल के इस सपने को साकार करने के लिए हर बूथ व हर गांव में अपना दल का समर्पित सिपाही जरूरी है।

केंद्रीय मंत्री ने अपने पिता एवं संगठन संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की जनपद से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए कहा कि उनके पिता ने सत्ता प्राप्ति और परिवर्तन को अपना और अपना दल का लक्ष्य कभी नहीं बनाया। उन्होंने हमेशा कहा कि सत्ता आती जाती रहेगी, सरकारें बदलती रहेंगी। अलग-अलग पार्टियों को मौका मिलेगा। अपना दल सत्ता परिवर्तन की नहीं, व्यवस्था परिवर्तन की बात करता है। हर बार एक अलग पार्टी की सरकार आ जाए, हर बार किसी अलग राजनीतिक दल को सत्ता मिल जाए लेकिन यदि व्यवस्थाओं में कोई बदलाव नहीं हो तो ऐसी सत्ता परिवर्तन को उनका संगठन लात मारता है।

दबे कुचले वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने, उनके जीवन को बेहतर बनाने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का सत्ता उनके लिए एक माध्यम है। व्यवस्था में बदलाव लोकतंत्र के स्तंभों विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका और मीडिया में दबे कुचले, पिछड़े व वंचितों की भागीदारी से होगा। यदि ऐसा नहीं होता तो सभी सत्ताएं बेकार हैं। जब तक लोकतंत्र के सभी स्तंभों में दबे कुचले, पिछड़े व वंचितों की भागीदारी सुनिश्चित नहीं होती, तब तक अपना दल संघर्ष करता रहेगा। इसके लिए सभी के साथ की जरूरत है। वह चाहती हैं कि पिछड़ा वर्ग मंत्रालय बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश के पिछड़ों, दबे कुचलों के हित में तमाम फैसले हुए हैं।

नीट की परीक्षा में पीजी के लिए पिछड़ों का आरक्षण लागू नहीं था। कांग्रेस की सरकार में अनेकों बार यह विषय उठा। पिछड़ों के रहनुमा बनने वाले यूपीए सरकार में शामिल रहे सपा सहित तमाम दलों ने इस मुद्दों को नहीं उठाया। लेकिन, अपना दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष इस विषय को रखा और प्रधानमंत्री ने कुछ ही दिनों में नीट की परीक्षा में पीजी प्रवेश के दौरान पिछड़ों के आक्षरण को लागू कर दिया। संविधान की प्रतियां लहराकर जनता को गुमराह करने वालों को हौसले पस्त पड़ चुके हैं।

आप लोग अपना दल को और मजबूत बनाइए। कार्यक्रम में राजकुमार पाल – प्रदेश अध्यक्ष ( पूर्व विधायक ), मनोहर पटेल – ज़िला अध्यक्ष ललितपुर , आर बी सिंह – राष्ट्रीय महासचिव , नागेंद्र पटेल – पूर्व सांसद – राष्ट्रीय महासचिव, केके पटेल – राष्ट्रीय सचिव , कालिका पटेल – राष्ट्रीय सचिव , सत्य प्रकाश कुरील – राष्ट्रीय सचिव , राजेश पटेल बुलबुल – राष्ट्रीय सचिव , मुन्नर प्रजापति – राष्ट्रीय सचिव ( मुख्यालय ) , रामनिवास वर्मा – विधायक नेता विधान मंडल दल ,जय कुमार सिंह जैकी – विधायक – पूर्व कारागार मंत्री,जीतलाल पटेल – विधायक , सरोज कुरील – विधायक रश्मि आर्य – विधायक ,डा. सुरभि – विधायक डा. आर के पटेल – विधायक , डा. सुनील पटेल – विधायक,रेखा पटेल – दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री , राम लखन पटेल – दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री , अर्चना पटेल – सदस्य महिला आयोग,संजीव सिंह राठौर – राष्ट्रीय सचिव ( युवा मंच ) , अरविंद पटेल – राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच , दीपमाला कुशवाहा – प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच , पुष्कर चौधरी – प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंच ,प्रो . रामचंद्र पटेल जी – प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक मंच , अहमद मंसूरी – प्रदेश अध्यक्ष अल्प संख्यक मंच ठाकुर ओंकार सिंह खगार – प्रदेश महासचिव युवा मंच सोहन लाल निरंजन – ज़िला महासचिव,विद्या श्रीवास्तव – ज़िला अध्यक्ष ( महिला मंच ) ललितपुर लोकेंद्र पटेल – प्रदेश उपाध्यक्ष,कपूर सिंह पटेल – प्रदेश सचिव ज्वाला पटेल – प्रदेश सचिव ( व्यापार मंच ) व अन्य राष्ट्रीय ज़िला और प्रदेश के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

You may also like

Leave a Comment