पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, बंबीहा-कौशल गिरोह के 5 मुख्य सदस्य अरेस्ट, 9 हथियार बरामद

by Vimal Kishor

पंजाब। पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बंबीहा-कौशल गैंग के पांच बदमाशों को पंजाब पुलिस ने अरेस्ट किया है. जालंधर कमिश्नरेट (जालंधर कमिश्नरेट) पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है और बंबीहा-कौशल गिरोह के पांच मुख्य सदस्यों को अरेस्ट किया है.

आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने उनके पास से 9 बंदूकें और 15 कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि अरेस्ट आरोपी इन हथियारों को मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी से ये लक्षित हमले टल गए हैं.

आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया मामला

पुलिस के मुताबिक अरेस्ट आरोपी राज्य के कई जिलों में रंगदारी, हत्या और हथियार तस्करी समेत कई गंभीर अपराधों में शामिल हैं. पुलिस अपनी जांच में इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाने और इसके पीछे के मास्टरमाइंड और अन्य साथियों को बेनकाब करने की कोशिश कर रही है, ताकि इस गिरोह को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सा पुत्र करम सिंह निवासी गांव बोपाराय कलां थाना सदर नकोदर जालंधर, हर्षदीप सिंह पुत्र हरजाप सिंह निवासी गांव गैराज माहिलपुर थाना माहिलपुर होशियारपुर, शेखर गांव मुरादपुर नजदीक रेलवे स्टेशन तरनतारन के रूप में हुई है। गगनदीप सिंह उर्फ ​​गिन्नी बाजवा पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी नंबर 485 न्यू मॉडल हाउस जालंधर और अमित सहोता पुत्र स्वर्गीय चरणजीत सहोता निवासी गांव बम्बियां वॉल पी.एस. सदर को जलंधर के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि ये आरोपी हथियार तस्करी, हत्या, जबरन वसूली और अन्य बड़े अपराधों में शामिल थे. स्वपन शर्मा ने बताया कि इन आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

You may also like

Leave a Comment