लखनऊ,समाचार10 India। राजधानी लखनऊ पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 2 मिलेनियमक्लब के पीछे कॉलोनीवासियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।जानकारी के मुताबिक वृंदावन योजना सेक्टर 2 मिलेनियम क्लब के पीछे अश्वनी कुमार वर्मा अपने परिवार सहित निवास करते हैं उन्होंने और कालोनी वासियों ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार सांय चार बजे एक संदिग्ध व्यक्ति खाली पड़े मकान संख्या 2सी/78 वृंदावन योजना की बाउंड्री वॉल के अंदर कूद कर भाग रहा था।
तभी कॉलोनी वासियों के द्वारा पूछे जाने पर संदिग्ध व्यक्ति अर्ध निर्मित मकान संख्या2सी/23 सी में जाकर छिप गया जहां से कालोनी वासियों ने उसे पकड़ कर बाहर लाया गया। इसके बाद कॉलोनी वासियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति पूछताछ में उसने अपना नाम मोनू बताया निवासी बालागंज उसके पास से तीन एंड्रॉयड फोन, एक पेंचकस दो चार्जर एक चाबी का गुच्छा और दो कार की चाबी व एक प्लास बरामद हुए हैं संदिग्ध व्यक्ति के पास जो मोबाइल फोन बरामद हुए वह चोरी के बताए जा रहे हैं संदिग्ध व्यक्ति का साथी विनोद बिक्री करने के लिए के इसको मोबाइल फोन दिया था फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर थाने ले गई जहां पुलिस संदिग्ध व्यक्ति से पूछ-ताछ की जा रही है।