हंगामा ने ओटीटी की सफलता का जश्न मनाया

हंगामा ओटीटी पर आने वाले दिनों में थ्रिलर, ड्रामा के साथ अन्य कई लोकप्रिय विषयों पर नए अंदाज में पेश किए जाने वाले शो देखने को मिलेंगे

by Vimal Kishor

मुंबई,समाचार10 India। सबसे लोकप्रिय डिजिटल एंटरटेन्मेंट कंपनियों में शुमार हंगामा डिजिटलमीडिया ने एक शानदार पार्टी में अपनी स्ट्रीमिंग सेवा ‘हंगामा ओटीटी’ की सफलता का जश्न मनाया। इस पार्टी में डेज़ीशाह, कनिका मान, हेली शाह, टीना दत्ता, न्यारा बनर्जी, अली गोनी, युक्ति कपूर, क्रिस्नन बैरेटो, रोहनमेहरा, करण शर्मा, आभास मेहता, मोनालिसा, शिल्पा तुलस्कर, हिमांशु मल्होत्रा, शालीन, रोहित खंडेलवाल, सनम जौहर और अबीगैल के साथ एंटरटेन्मेंटजगत की कई हस्तियां शामिल हुई। 25 सितंबर की शाम को हुई इस पार्टी में आने वालेहफ्तों में रिलीज की जाने वाले रोमांचक वेब सीरीज के नाम भी सामने आए। हंगामा ओटीटी कई तरह के ऑरिजनलशो, फिल्म और म्यूजिक के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और उन तक बढ़िया कॉन्टेंटपहुंचा रहा है।

आने वाले समय में इस प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाया जाने वाला कॉन्टेंट भी इसकोशिश को आगे बढ़ाता नजर आएगा। आने वाले समय में दर्शकों को कई विषयों पर रोचक कॉन्टेंटदेखने को मिलेगा। यह प्लैटफ़ॉर्म हर तरह के दर्शकों की रुचि से मेल खाता हुआअलग-अलग तरह का कॉन्टेंट ला रहा है। इस कॉन्टेंट में जहां रोमांचक ड्रामा है तोदिल को गुदगुदाने वाली कॉमेडी भी है और इन दोनों के अलावा भी अलग-अलग तरह के विषयपर आधारित शो देखने को मिलेंगे। इस प्लैटफ़ॉर्म पर आने वाले जिन शो का दर्शकों कोबड़ी बेसब्री से इंतजार है उनमें सस्पेंस से भरा ड्रामा ‘रेड रूम’ है जिसमें रहस्यऔर साज़िश से बुना गया ताना-बाना है।

‘पर्सनल ट्रैनर’ फिटनेस की थीम के इर्द-गिर्दबुना गया है और इसमें कॉमेडी का तड़का है। ‘चेकमेट’ एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें एकचौंकाने वाला अंत दर्शकों का इंतजार कर रहा है। ‘मोना की मनोहर कहानियां’ दिल कोछूने वाली ऐसी कहानियों का गुलदस्ता है जो आम लोगों की ज़िंदगी से निकली हैं। इनकेअलावा, अब तक आए सीजन की शानदार सफलता के बाद ‘हसरतें-2’ और रात्रि के यात्री-3’और ऐंथोलॉजी आधारित सबसे लोकप्रिय शो ‘खदान’ भी आ रहा है जिसमें कोयला खदान वालेगांव पर केंद्रित एक रहस्यमी कहानी दर्शकों का मनोरंजन करेगी। ‘पिरामिड’ शो को क्रिप्टोकरेंसीएक्सचेंज के बैकग्राउन्ड के साथ तैयार किया गया है। आनेवाली इन सभी सीरीज और इनके साथ और भी कई कार्यक्रमों के लिए देखते रहें हंगामाओटीटी। हम भारत में डिजिटल एंटरटेन्मेंट के क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग करके इसेनई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश इसी तरह करते रहेंगे।

You may also like

Leave a Comment