कौन हैं मोहना सिंह, तेजस लड़ाकू विमान बेड़े में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट

by Vimal Kishor

 

नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने भारतीय वायु सेना के चर्चित 18 फ्लाइंग बुलेट्स स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट के रूप में अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है, जो स्वदेशी रूप से विकसित एलसीए तेजस लड़ाकू जेट का संचालन करती है।

हाल ही में जोधपुर में आयोजित ‘तरंग शक्ति’ अभ्यास के दौरान उनकी उपलब्धि उजागर हुई, जहां उन्होंने एलसीए तेजस में उड़ान के दौरान भारतीय सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को आदेश देकर अहम भूमिका निभाई।

ये अभ्यास “मेक इन इंडिया” पहल के प्रति समर्थन के प्रदर्शन के लिए उल्लेखनीय था, जिसमें सशस्त्र बलों के बीच एकीकृत प्रयास को दर्शाया गया। अमेरिका, ग्रीस, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों सहित दुनिया की शीर्ष वायु सेनाओं ने इस महत्वपूर्ण बहुराष्ट्रीय अभ्यास में हिस्सा लिया।

मोहना सिंह ने रच दिया इतिहास

2016 में मोहना सिंह, भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ भारतीय वायुसेना में लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया। वैसे तो महिलाएं 1991 से ही हेलीकॉप्टर और परिवहन विमान उड़ा रही थीं, मगर 2016 तक उन्हें आधिकारिक तौर पर लड़ाकू विमान उड़ाने की अनुमति नहीं दी गई थी।

वर्तमान में मोहना मिग-21 विमान उड़ा रही हैं, मगर अब उन्हें पाकिस्तान सीमा के पास गुजरात के नलिया एयर बेस पर एलसीए स्क्वाड्रन के साथ तैनात किया जा रहा है। उनकी दो महिला साथी – स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ और स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी – अब पश्चिमी रेगिस्तान में सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं।

राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं मोहना

मोहना सिंह राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली हैं, उनके परिवार की विरासत विमानन क्षेत्र में है। उनके दादा एविएशन रिसर्च सेंटर में फ्लाइट गनर के पद पर कार्यरत थे और उनके पिता भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर हैं। सरकार द्वारा 2016 में महिलाओं के लिए लड़ाकू विमान क्षेत्र खोले जाने के बाद भारतीय वायुसेना में लगभग 20 महिला लड़ाकू पायलट हैं।

You may also like

Leave a Comment