कनाडा सीमा के पास उत्तरी अमेरिका में 400 Kg मेथ के साथ भारतीय मूल का ड्राइवर गिरफ्तार, कीमत उड़ा देगी होश
by
written by
34
कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर से लगे उत्तरी अमेरिका के घास के मैदान में भारतीय मूल के एक ड्राइवर को 400 किलोग्राम से अधिख मादक मेथ के साथ गिरफ्तार किया है। इसे प्रेयरीज के इतिहास में सबसे बड़ी जब्ती बताया जा रहा है। बाजार में इसकी कीमत 51 मिलियन कनाडाई डॉलर आंकी गई है।