सुपरस्टार की बेटी पर कुत्ते ने किया था अटैक, दोनों हाथों पर आए जख्म
by
written by
9
यूं को आए दिन सड़क पर कुत्ते के अटैक करने की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन हाल ही में बाॅलीवुड के एक सुपस्टार की बेटी पर भी एक डाॅग ने हमला कर दिया था। वो भी किसी सड़क के कुत्ते ने नहीं बल्कि पालतू कुत्ते ने। जिसके बाद उन्हें ‘रेबीज के तीन टीके और टिटनेस का एक टीका’ लगवाना पड़ा।