IDF के हमले में मारा गया फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन का ये मुखिया, इजरायल पर आतंकी हमले का किया था नेतृत्व
by
written by
28
इजरायल पर 7 अक्टूबर को शुरुआती हमले का नेतृत्व करने वाला और उत्तरा गाजा से इजरायली सेना पर कई आतंकी हमले करने वाला खूंखार आतंकी ममदोह लुलु को आइडीएफ ने एक हवाई हमले में मार गिराया है। ममदोह लुलु उत्तरी गाजा पट्टी का परिचालन स्टाफ प्रमुख और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन का वरिष्ठ सदस्य था।