भारत के एस-400 से खौफजदा हुआ पाकिस्तान, चीन से मांगेगा ‘डुप्लीकेट’ लड़ाकू विमान
by
written by
12
पाकिस्तान को भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम से काफी खतरा और खौफ है। ऐसे में पाकिस्तान अपनी एयरफोर्स को कुछ ऐसे विमान देने जा रहा है, जिससे वह भारत के साथ मुकाबले में आ सके। इसके लिए वह चीन की शरण गया और जे 31 फाइटर जेट की मांग की है।