लेबनान के बाद जंग में कूदा यमन, इजरायल पर किया ताबड़तोड़ ड्रोन हमला; मगर अमेरिकी युद्ध पोत ने मार गिराया
by
written by
8
इजरायल के खिलाफ जंग लड़ने वाला अब हमास सिर्फ अकेला नहीं रह गया है, बल्कि लेबनान के हिजबुल्लाह के बाद अब यमन का हूती समूह भी जंग में कूद चुका है। गुरुवार को सुबह यमन ने इजरायल की ओर कई ड्रोन हमले लॉन्च किए मगर अमेरिकी युद्धपोत ने उनमें से अधिकांश को समुद्र में ही मारकर गिरा दिया।