इजरायली सेना ने किया इस्लामिक जिहाद के उत्तरी कमान पर कब्जा, मिला हथियारों का ऐसा खतरनाक जखीरा
by
written by
15
इजरायली सेना ने इस्लामिक जिहाद के उत्तरी कमान पर कब्जा कर लिया है। साथ ही 7 अक्टूबर को हमास की ओर से अपहृत 19 वर्षीय नोवा मार्सिआनो का शव भी शिफा अस्पताल के पास से बरामद किया है। आतंकियों ने मार्सिआनो का महीनों तक शोषण करने के बाद हत्या कर दी।