लखनऊ,समाचार10 India। एक निजी कार्यक्रम में लखनऊ आए बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी का सेनानी विहार कालोनी में मंसूरी समाज के लोगो ने जोरदार स्वागत किया। जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी के घर पर जमीअतुल मंसूर के कार्यकर्ताओं ने इसराइल मंसूरी का फूल मालाओं, और मोमेंटो देकर कैबिनेट मंत्री का सम्मान किया।
स्वागत करने वालो में जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हाजी राबीउल्लाह मंसूरी,प्रदेश उपाध्यक्ष मुश्ताक मंसूरी,अजीज मंसूरी,एफ एम खान मंसूरी,जिला अध्यक्ष लखनऊ फारुख मंसूरी,महामंत्री मोहम्मद रसूल मंसूरी,कानपुर जिला अध्यक्ष परवेज मंसूरी,महामंत्री शकील मंसूरी ,राष्ट्रीय निशानेबाज,आकिब जावेद समेत बड़ी तादात में समाज के लोग शामिल थे। जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी अपने घर आने पर इसराइल मंसूरी के तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।