गाजा के अंदरूनी इलाकों में पहुंची इजरायली सेना, हमास मुख्यालय पर जल्द हो सकता है IDF का कब्जा; नेतन्याहू का नया ऐलान
by
written by
19
हमास आतंकियों का आखिरी वक्त नजदीक आ चुका है। अब इजरायली सेना गाजा के अंदरूनी इलाकों में दाखिल हो चुकी है। गाजा के जिस हॉस्पटिल पर रॉकेट गिरा था, वहां भी अब इजरायली सेना पहुंच चुकी है। इसके बाद वह हमास मुख्यालय पर कब्जा कर सकती है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है।