करण जौहर खा रहे इस मर्ज की दवाइयां, बोले- पहला अटैक आया तो लगा दिल का दौरा है
by
written by
13
‘कॉफी विद करण 8’ में रणवीर सिंह और दीपिका के सामने करण जौहर ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने उस मर्ज के बारे में बात की जिसे उन्होंने अपनी मां से भी छिपाकर रखा है। उन्होंने बताया कि वो उससे कैसे उबर रहे हैं और किसकी मदद ले रहे हैं।