10
गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद लाशों का अंबार बिछा है। अब मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड और जगह नहीं बची। लिहाजा फर्श पर ही लेटाकर बिना एनेस्थीसिया दिए मरीजों की सर्जरी करनी पड़ रही है। एनेस्थीसिया देने की दवा भी अब खत्म हो चुकी है। लिहाजा मरीजों की बाकी बची जिंदगी को भी दर्द ने नर्क बना दिया है।