तुर्की के कड़े तेवर, इराक पर एयर स्ट्राइक में कुर्द लड़ाकों के 22 ठिकानों को किया तबाह
by
written by
14
तुर्की ने कड़े तेवर दिखाते हुए इराक पर पलटवार किया है। तुर्की ने इराक के कुर्द लड़ाकों के 22 ठिकानों को तबाह कर डाला है। इससे पहले तुर्की की राजधानी अंकारा में आंतरिक मंत्रालय के बाहर रविवार को हुए हमले हुए थी, जिसकी जिम्मेदारी कुर्द संगठन ने ली थी।