अमेरिका में आने वाला था शटडाउन का भूचाल, ठप हो जाता बाइडेन सरकार का कामकाज; मगर इस वजह से टला संकट
by
written by
33
अमेरिका को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आखिरी वक्त में एक बड़े संकट से बचा लिया है। अगर बाइडेन ने आखिरी वक्त में मसौदे पर हस्ताक्षर करके अनुमोदन नहीं किया होता तो अमेरिका में अनिश्चितकालीन शटडाउन होने वाला था। इससे अमेरिकी बाजार बर्बाद हो जाते। लोगों में हाहाकार मच जाता। सरकार का कामकाज ठप हो जाता।