लखनऊ,समाचार10 India। यूपी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। कानपुर आईआईटी के एक वरिष्ठर वैज्ञानिक ने दावा है कि अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका न के बराबर है।
टीकाकरण है बड़ा कारण
कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्म प्रो. मणींद्र अग्रवाल का दावा है कि, अब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका न के बराबर है। उन्होंीने इसकी मुख्य वजह बड़ी संख्या में कोरोना टीकाकरण होना बताया है।
अक्टूाबर तक इकाई अंक में हो जाएंगे केस
प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण को लेकर नई स्टडी गणितीय सूत्र मॉडल के आधार पर जारी की है। इसके अनुसार, अब महामारी लगातार कम होगी। यूपी, दिल्ली और बिहार जैसे राज्य संक्रमण से मुक्ते होने के करीब हैं। स्टडी के अनुसार, अक्तूबर तक यूपी, दिल्ली , बिहार और मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले इकाई अंक तक पहुंच जाएंगे।
अक्टूरबर तक रिपोर्ट जारी कर किया दावा
कोरोना को लेकर वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्म प्रो. मणींद्र अग्रवाल लगातार अध्यलयन के माध्यूम से रिपोर्ट जारी कर सरकार को अलर्ट करते रहे हैं। इनका कोरोना की दूसरी लहर को लेकर दावा भी काफी हद तक सही भी साबित हुआ। अब प्रो. अग्रवाल ने अक्तूबर तक अपनी नई स्टाडी रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया है कि, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका करीब-करीब शून्य है।