थाईलैंड में पटरी पर रेल की जगह दौड़ रहा था ट्रक, सामने से टकरा गई ट्रेन; 8 लोगों की मौत
by
written by
8
थाईलैंड में ट्रक रेलवे पटरी को पार कर रहा था। इसी बीच एक मालगाड़ी नजदीक आ गई। चालक ने जब ट्रक की स्पीड कम किया तो साथ बैठे लोगों ने पार करने को कहा। इससे ड्राइवर असमंजस में पड़ गया। उसने ट्रक आगे बढ़ाया। जब लगा कि टक्कर हो जाएगी तो रोकने का प्रयास किया, लेकिन देर हो चुकी थी।