अमेरिका को मिली बड़ी कामयाबी, लादेन और अलजवाहिरी के बाद अब ISIS लीडर उसामा अल-मुजाहिर को भी मार गिराया
by
written by
13
अमेरिका के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अमेरिकी सेना ने ईराक और सीरिया में आतंक के चरम पर चल रहे आइएसआइएस के लीडर आतंकी उसामा अल-मुजाबिर को ड्रोन हमले में मार गिराया है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने दावा किया है कि उसामा अल-मुजाहिर को मारने के लिए 3 एमक्यू-9 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।